Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:
Gwalior Viral News : ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान ससुर और दामाद में शराब पार्टी के चलते विवाद हो गया. मामला इतना गहरा गया कि पथराव तक पहुंच गया. इस घटना में कई घरों और गाड़ियों को नुकस…और पढ़ें

title=शराब पीकर ससुर और दामाद में हुआ विवाद चले पत्थर वीडियो वायरल
/>
शराब पीकर ससुर और दामाद में हुआ विवाद चले पत्थर वीडियो वायरल
हाइलाइट्स
- ग्वालियर में शादी समारोह के दौरान ससुर-दामाद में विवाद हुआ.
- विवाद में दोनों पक्षों ने पत्थरबाजी की, कई मकानों और गाड़ियों का नुकसान.
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली, दोनों पक्षों ने राजीनामा किया.
ग्वालियर. ग्वालियर में शादी समारोह के दौरान शराब पार्टी कर रहे ससुर और दामाद में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पथराव होने लगा. इसमें कई मकानों के कांच टूटे तो कई गाड़ियां भी फोड़ दी गई. घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें दोनों तरफ से लोग पथराव करते हुए नजर आ रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद दोनों पक्ष थाने आ पहुचे. यहां दोनों पक्षों ने पारिवारिक विवाद की बात कहते हुए राजीनामा कर लिया.
ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र जवाहर कॉलोनी हरिजन बस्ती में हो रही शादी समारोह के दौरान शराब पार्टी कर रहे ससुर और दामाद आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही तरफ से वहां पथराव होने लगा. इससे बस्ती में दहशत का माहौल बन गया. पथराव से कई घरों का नुकसान हुआ है तो कई गाड़ियां भी टूटी हैं.
मामले का वीडियो वायरल
मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर पत्थरबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए माहौल शांत किया. पुलिस दोनों ही पक्षों को थाने ले आई. जहां दोनों पक्षों ने पारिवारिक विवाद की बात बताते हुए राजीनामा कर लिया. वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष थाने आए थे. दोनों ने राजीनामा कर वापस चले गए. यदि कोई और शिकायतकर्ता शिकायत करने आता है तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
आए दिन होते रहते हैं विवाद
शराब पीने के बाद अक्सर ग्वालियर-चंबल संभाग में विवाद के मामले सामने आते रहते हैं. इस विवाद में तो दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई. आसपास के लोगों के घर के शीशे टूट गए. कई वाहनों की हेडलाइट टूट गई इसके अलावा कुछ लोगों को मामूली चोट भी आई है.
Gwalior,Madhya Pradesh
January 27, 2025, 21:37 IST
शराब पीकर भिड़े ससुर और दामाद, दनादन चले पत्थर! फिर जो हुआ कि वीडियो वायरल…
Leave a Comment